गया, सितम्बर 22 -- गया जंक्शन सहित ट्रेनों और रेलवे में सोमवार से जीएसटी का प्रभाव कम किए जाने से रेल यात्रियों को 15 रुपये की जगह अब 14 रुपये में रेल नीर उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बावजूद रेल नीर खरीद पर 14 रुपये से ज्यादा कीमत वसूली की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार से एक रुपये कम कीमत पर रेल नीर बोतल बंद पानी की बिक्री का फरमान जारी कर दिया गया है। गया जंक्शन पर सोमवार से नए दर लागू किया गया है। ज्यादा राशि लिए जाने की शिकायत पर रेल नीर बिक्री करने वाले स्टालों व एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम उदय सिंह मीना ने गया जंक्शन पर संचालित खान पान स्टालों का लगातार निरीक्षण करने और यात्रियों के शिकायत को दर्ज करने का सख्त निर्देश दिया है। पूर्व मध्य रेलवे के पीसीसीएस इंदु...