गया, मई 7 -- रेल दुर्घटना की स्थिति में राहत और बचाव कार्यों के सफल संचालन के उद्देश्य को लेकर जिला प्रशासन, एनडीआरएफ के साथ रेल प्रशासन की संयुक्त बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। रेल दुर्घटना के दौरान आपसी सामंजस्य बनाते हुए जल्द से जल्द जान-माल की सुरक्षा किए जाने और राहत कार्यों का सफल संचालन की नीति निर्धारण को लेकर बुधवार को गया जंक्शन स्थित केपीसीएल के सभा कक्ष में जिला प्रशासन, रेलवे और एनडीआरएफ की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सुदृढ़ व्यवस्था के साथ हादसे में यात्रियों की सहायता से संबंधित कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया। साथ ही सहायता कार्य को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए कई विषयों पर भी विस्तार से चर्चा के साथ सहमति जताई गई। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेन दुर्घटना होने पर संयुक्त सहायतार्थ कार्य को सही...