गया, मई 8 -- गया जंक्शन के मर्शलिंग यार्ड मालगोदाम परिसर में गुरुवार को तपती धूप में राहत और बचाव कार्य के लिए कुशल समन्वय स्थापित कर मौके ड्रिल की गई। इस दौरान परिकल्पना के तहत सूचना दी गई कि गया जंक्शन के पास ग्रैंडकार्ड-2 रेल सेक्शन में गाड़ी संख्या 13554 डाउन का एक यात्री कोच 10:33 बजे किलोमीटर संख्या 471-16 पर दुर्घटनाग्रस्त होकर पटरी से उतर गयी और इसमें यात्री जख्मी हो गए। स्टेशन अधीक्षक ने 10:34 बजे संबंधित अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद राहत व चिकित्सकीय सहायता तुरंत सक्रिय की गयी। इसी दौरान गया जंक्शन पर तीन लंबे शायरन बजे। शायरन बजते ही रेल कर्मियों व रेल यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। इसी बीच सूचना मिली कि मर्शलिंग यार्ड रेल लाइन में एक पैसेंजर ट्रेन की एक बोगी के पटरी से उतरने की खबर राहत बचाव टीम को मिली। इ...