गया, नवम्बर 30 -- गया जंक्शन पर यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं मिलेगी। इसका निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। जंक्शन को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं से लैस किया जा रहा। भाजपा के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह गया जी नगर विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने रविवार को गया जंक्शन परिसर में चल रहे कार्यों का स्थल निरीक्षण के दौरान यह बातें कही। गया जंक्शन पर 243.96 करोड़ रुपये की लागत से व्यापक रूप से पुनर्निर्माण और आधुनिकीकरण सुविधाओं के तहत निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने पूरे स्टेशन कैंपस में घूम-घूमकर कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और संरचनात्मक मानकों को बारीकी से परखा। एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा और मिलेगी सुविधाएं डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि गया जंक्शन देश का प्रमुख आधुनिक स्टेशन बनेगा। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डॉ. प्र...