गया, दिसम्बर 18 -- गया जंक्शन को विश्व स्तरीय स्टेशन का दिए जा रहे स्वरूप के तहत किये जा रहे पुनर्निर्माण कार्य के माध्यम से मुख्य स्टेशन के दो भवन में एस्केलेटर लगाने की प्रक्रिया तेज की गई है। भवन में दोनों एस्केलेटर को स्थापित कर दिया गया है। नए साल में दोनों एस्केलेटर (स्वचालित सीढ़ी) को चालू कर दिया जाएगा। विश्व स्तरीय स्टेशन भवन निर्माण के तहत करीब स्टेशन क्षेत्र में 11 एस्केलेटर लगाने की योजना है। रेल यात्रियों की सुविधा के तहत अब तक तीन एस्केलेटर का कार्य पूरा हो जाएगा। इसमें डेल्हा साइड का नवनिर्मित स्टेशन भवन में एस्केलेटर लगा दिया गया है। बाहरी परिसर के एफओबी में एस्केलेटर लगाने की महीनों से अटकी प्रक्रिया गया जंक्शन के बाहरी परिसर में बड़ा फुट ओवर ब्रिज से एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने की प्रक्रिया पिछले कई महीने से अटकी है। बताया गय...