गया, जून 29 -- गया जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नंबर प्लेटफॉर्म पर नवनिर्मित स्टेशन भवन में सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल की सुविधा शुरू कर दी गई है। बरसात के मौसम में यात्री शेड की अनुपलब्धता के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए यह सुविधा दी गई है। गया स्टेशन को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए निर्माण चल रहा है। इसके लिए पुराने स्टेशन भवन के साथ-साथ यात्री शेड, वेटिंग हॉल आदि को तोड़कर हटा दिया गया था। इससे यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। अब नए भवन के कुछ हिस्से में वैकल्पिक रूप से सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल तैयार किया गया है, जिससे यात्रियों को बारिश के समय राहत मिल रही है। इसके अलावा, गया जंक्शन पर बन रहे पांच मंजिला पिलग्रीज्म भवन के ग्राउंड फ्लोर पर भी यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल की सुविधा दी जा...