गया, दिसम्बर 11 -- गया जंक्शन के डेल्हा साइड पार्किंग में 40 से 50 रुपये ठेकेदारी शुल्क बढ़ने पर ऑटो और टोटो चालकों ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया। ऑटो-टोटो चालकों के बीच उत्पन्न इस समस्या को लेकर शिक्षित बेरोजगार ऑटो-टोटो चालक संघ ने चालकों के समर्थन में सामने आया। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसके लिए जिला प्रशासन और रेल प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। शिक्षित बेरोजगार ऑटो-टोटो चालक संघ के नेता एहतेशाम खान व रमण कुमार ने बताया कि गया जंक्शन के डेल्हा साइड ऑटो पार्किंग में ठेकेदारी के नाम पर पूर्व में 30 रुपये लिए जा रहे थे। तीन महीने से नए टेंडर के बाद ठेकेदारी के नाम पर 40 रुपये लिए जाने लगे हैं, जिसे चालक देते आ रहे हैं। लेकिन, अब ठेकेदारी शुल्क 50 रुपये की मांग की जाने लगी है जिससे ऑटो-टोटो चालकों और यात्रियों को परेशान...