गया, अगस्त 20 -- गया जंक्शन पर शुक्रवार को दो नई ट्रेनों का उद्घाटन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में आयोजित सभा के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। इसके लिए गया जंक्शन पर विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा। रेलवे बोर्ड चेयरमैन सतीश कुमार के शामिल होने की संभावना है, जिसके चलते रेल प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ तैयारी में जुटा है। डीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन के नेतृत्व में प्लेटफार्म 6-7 पर सभा स्थल तैयार किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आईजी अमरेश कुमार स्वयं कर रहे हैं। साथ ही, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी राज गया जंक्शन और डीडीयू रेल सेक्शन से गु...