गया, जनवरी 21 -- गया जंक्शन का दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म से खानपान स्टॉल और वाटर वेंडिंग मशीन को हटाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए दो-तीन नंबर कंबाइंड प्लेटफॉर्म पर छह खानपान स्टॉल और तीन वाटर वेंडिंग मशीन संचालित हैं। दोनों प्लेटफार्मों का पुनर्विकास के लिए 27 जनवरी से 13 मार्च तक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। पुनर्विकास के तहत दोनों प्लेटफॉर्मों का अत्याधुनिक निर्माण कार्य पूरा कराने के लिए पूरे प्लेटफॉर्म को खाली कर दिया जाएगा। इसके तहत दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म से सभी खानपान स्टॉल व सभी वाटर वेंडिंग मशीन स्टॉल को हटाया जाएगा। मेगा ब्लॉक अवधि में प्लेटफॉर्म दो और तीन से ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...