गया, नवम्बर 28 -- रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर गया जंक्शन के दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म का पुनर्निर्माण के तहत नवीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए रेलवे द्वारा विशेष तैयारी तेज कर दी गई है। मेगा ब्लॉक मिलने के साथ ही रेल कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा दो और तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर नवीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। रेल सूत्रों ने बताया कि विश्व स्तरीय स्टेशन निर्माण योजना के तहत गया जंक्शन का विश्व स्तरीय स्वरूप दिया जा रहा है। पुनर्निर्माण कार्य के लिए मेगा ब्लॉक लिए जाने की विभागीय तैयारी तेज कर दी गई है। बताया कि दोनों रेल ट्रैक प्लेटफॉर्म का निर्माण कार्य को पूरा कराने की लिए सम्भवतः 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इसके लिए कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा रेल प्रशासन को पत्र लिखा गया...