गया, मई 28 -- गया जी जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित डीलक्स स्नानागार सह शौचालय में व्याप्त गंदगी की शिकायत पर डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन भड़क गए और संबंधितों को जमकर फटकार लगायी। इसके बाद विभागीय लोग हरक्क्त में आये और डीलक्स स्नानागार सह शौचालय में व्याप्त गंदगी की सफाई कराई। रेल सूत्रों ने बताया कि गया जी जंक्शन के डीलक्स स्नानागार सह शौचालय का संचालन टेंडर फिलहाल समाप्त हो गया है। टेबल टेंडर की प्रक्रिया की गई है। इस बीच रेल यात्रियों की सुविधा के लिए डीलक्स स्नानागार सह शौचालय को निःशुल्क सुविधा के तहत संचालित किया जा रहा है। इसकी मेंटेनेंस व देख रेख रेलवे के जिम्मे है। लेकिन, पिछले एक सप्ताह से टेंडर प्रक्रिया समाप्त होने की स्थिति में संबंधित स्थानीय रेलवे कर्मियों द्वारा नजरअंदाज किये जाने के कारण डीलक...