गया, सितम्बर 12 -- हिंदू धर्मावलंबियों के लिए 17 दिवसीय आयोजित विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले के दौरान ट्रेनों से गया जी आने जाने वाले तीर्थयात्रियों की भीड़ गया जंक्शन पर बढ़ रही है। इस कारण गया जंक्शन पर रेलवे के राजस्व में स्वाभाविक रूप से बढ़ोतरी हुई है। पितृपक्ष मेले में विशेष ट्रेनों के संचालन से भी राजस्व में वृद्धि हुई है। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर, विशेष ट्रेनें और स्थायी ठहराव जैसे कई इंतजाम किए गए हैं। यही कारण है कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला प्रारंभ होने के साथ छह दिनों में गया जंक्शन से 1 लाख 21 हजार 106 यात्रियों ने गंतव्य के लिए टिकट लिए हैं। इन यात्रियों से राजस्व के रूप में करीब 1 करोड़ 24 लाख 51 हजार 755 रुपये का आय हुआ है। 11 सितंबर को 22 हजार 206 यात्रियों ने टिकट लिया। इससे रेलवे को 20 लाख 29 हजार ...