गया, फरवरी 26 -- महाकुंभ पर गंगा में पवन डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज जाने और वहां से वापस लौटने वाले श्रद्धालुओं की गया जंक्शन पर उमड़ी जनसैलाब को देखते हुए भीड़ नियंत्रण व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के लिए पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ डीआईजी एस लुइस अमुथन ने गया जंक्शन आकर कैम्प किये। रेलवे बोर्ड में पदस्थापित आरपीएफ एडीजी एससी पाढ़ी के निर्देश पर डीआईजी एस लुइस अमुथन ने पांच दिनों से सुरक्षा व्यवस्था का कमान संभाले हुए हैं। भीड़ को लेकर गया जंक्शन को अलर्ट मोड पर रखा गया था। इस दौरान मुख्य स्टेशन सड़क से प्लेटफार्मो पर आने-जाने वाली।भीड़ को।नियंत्रित बनाने के लिए बैरिकेडिंग बढ़ा दिया गया। स्टेशन परिसर में चिन्हित सड़क पर ऑटो व टोटो के ठहराव व प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। फुट ओवर ब्रिज पर भी किसी भी यात्रियों के ठहराव पर रोक लगाया गया। स्टेशन प...