गया, जनवरी 29 -- गया जंक्शन से होकर चलने वाली पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहने से आससोल-वाराणसी मेमू ट्रेन पर भीड़ रही। बुधवार को गया जंक्शन के एक नंबर प्लेटफार्म पर दोपहर करीब दो बजे आससोल-वाराणसी मेमू ट्रेन आयी। इस ट्रेन में सवार होने के लिए यात्रियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भीड़ में आम यात्रियों सहित प्रयागराज महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं का जत्था शामिल रहे। बेतहाशा भीड़ को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ, जीआरपी सहित कॉमर्शियल विभाग व चेकिंग स्टाफ की टीम प्लेटफार्म पर थी। कोच के गेट पर काफी समय तक जाम की स्थिति बनी रहने से ट्रेन में चढ़ने व उतरने वाले यात्री परेशान रहे। भीड़ को नियंत्रित रखने व ट्रेनों में सवार कराने में इस ठंड में भी ड्यूटी...