गया, अगस्त 29 -- पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) की आयोजित बैठक में गया जी रेलवे से जुड़े बहुमूल्य सुझाव से रेल प्रशासन को अवगत कराया गया। पूर्व मध्य रेलवे के जीएम और धनबाद, डीडीयू तथा दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को सुझाव से अवगत कराते हुए रेल हित और जनहित में इन मांगों को पूरा कराने की मांग उठायी। पटना में आयोजित बैठक में गुरुवार को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य डॉ कौशलेंद्र प्रताप ने गया से मुंबई और बेंगलुररु जैसे महानगरो के लिए सीधी रेल सेवा प्रारंभ करने का सुझाव दिया। इसके साथ ही बेंगलुरु- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन को स्थायी रूप से चलाए रखने का अनुरोध किया। पारसनाथ एक्सप्रेस, हावड़ा -अमृतसर एक्सप्रेस, दीक्षाभुमि एक्सप्रेस, गया -कामाख्या एक्सप्रेस, गया-चेन्नई एग्मोर एक्सप...