गया, नवम्बर 5 -- कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बुधवार की अहले सुबह तक गया जंक्शन परिसर में रही। गंगा स्नान करने वालों में ग्रामीण स्तरीय महिलाओं श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ उमड़ी रही। गया जंक्शन से प्रयागराज, वाराणसी और पटना जाने वाली ट्रेनों में श्रद्धालुओं की बेतहासा भीड़ रही। गया जंक्शन के प्लेटफॉर्मों के बाहरी परिसर में मंगलवार की रात से ही जनसैलाव उमड़ी हुई थी। अहले सुबह तक ट्रेनों में गंगा स्नान करने के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही। गया से पटना जाने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस भभुआ -पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस व मेमू ट्रेनों में भी भीड़ बनी रही। वाराणसी जाने वाली दून एक्सप्रेस सहित प्रयागराज की ओर जाने वाली कई ट्रेनों में भी भीड़ के कारण कोच में पैर रखने की ...