गया, अप्रैल 8 -- गया जंक्शन के पिलग्रिम प्लेटफार्म का विस्तारीकरण कार्य को पूरा किये जाने में अतिक्रमण रोड़ा बना हुआ है। गया जंक्शन को विश्वस्तरीय स्टेशन भवन निर्माण किये जाने के तहत ही पिलग्रिम प्लेटफार्म का भी विस्तार किया जा रहा है। पिलग्रिम प्लेटफार्म पर पर्यटकों व तीर्थयात्रा स्पेशल ट्रेनों का ठहराव किया जाता है। पिलग्रिम प्लेटफार्म के आसपास रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा के करण प्लेटफॉर्म का कार्य प्रभावित हो रहा है। नाला का भी समुचित उड़ाही प्रभावित है। हालांकि रेलवे की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कंट्रक्शन विभाग ने सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क बनाया है। बताया गया कि अतिक्रमण मुक्त होते ही निर्माण कार्य मे तेजी आ जाएगा। पूर्व के पिलग्रिम प्लेटफॉर्म को सी-वन प्लेटफार्म का दर्जा गया है। अब इसी प्लेटफॉर्म के आगे हावड़ा इंड में पिलग्रि...