रांची, नवम्बर 24 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। गया के रहने वाले उदय कुमार को कोल्ड्रींक में नशा पिलाकर उनसे 90 हजार रुपए लूटकर अपराधी फरार हो गए। घटना 15 नवंबर की है। इस संबंध में उदय कुमार ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। उदय कुमार ने बताया कि वह रायपुर से रांची पहुंचे और गया जाने के लिए बूटी मोड़ के पास 15 नवंबर को बस का इंतजार करने लगे। इसी दौरान एक व्यक्ति कार लेकर पहुंचा और कहा कि वह भी गया जा रहा है। बस में जितना भाड़ा लगता है, उतना दे दें। वह उन्हें गया छोड़ देगा। जिसके बाद वह कार में बैठ गए। आरोपी ने उन्हें जबरन कोल्ड्रींक्स पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गए। सिकिदिरी में जब उन्हें होश आया तो वह सिकिदिरी थाना में थे। परिजनों को फोन कर जानकारी दी। जिसके बाद उन्हें रामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया। 16 नवंबर को जब वह बातचीत करन...