गया, जून 22 -- गया जंक्शन से सप्ताह में एक दिन रविवार को चेन्नई जाने वाली गया-चेन्नई साप्ताहिक एक्सप्रेस में इस रविवार को भी करीब चार सौ जनरल कोच के यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो पाए। गया जी सहित शाहाबाद और झारखंड के यात्रियों की भी भीड़ गया जी जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर लगी रही। ट्रेन के चार जेनरल कोच में क्षमता से कई गुना अधिक यात्री प्लेटफॉर्म पर थे। हर सप्ताह इस ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्रियों के सवार नहीं होने की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने इस ट्रेन का फेरा बढ़ाने की मांग रेल मंत्री से की है। ट्रेन में भीड़ रहने की वजह से बड़ी संख्या में यात्रियों को छूट जाने की खबर को पूर्व मध्य रेलवे ने भी काफी गंभीरता से लिया है। साथ ही पिछले पखबारा प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दुबे न...