गया, अगस्त 17 -- गया-चेन्नई साप्ताहिक एक्सप्रेस में रविवार को भारी भीड़ देखने को मिली। जनरल कोच में अफरा-तफरी के बीच कई यात्री बेहोश हो गए, वहीं ढाई से तीन सौ यात्री ट्रेन में चढ़ नहीं सके। इनमें से करीब 225 यात्रियों का टिकट बुकिंग कर्मियों की तत्परता से समय पर रद्द कर राशि वापस कर दी गई। हालांकि, कुछ यात्रियों का टिकट निर्धारित समय समाप्त होने के कारण वापस नहीं हो सका। गया से चेन्नई जाने वाली यह एकमात्र साप्ताहिक ट्रेन है, जिसके कारण मजदूरों व यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने इसकी बारंबारता बढ़ाने की अनुशंसा रेलवे बोर्ड से की है, लेकिन अब तक निर्णय नहीं हो सका। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी कहा कि यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए ट्रेन की बारंबारता बढ़ाई जानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...