गया, जून 30 -- पूर्व मध्य रेलवे के डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय में आयोजित संसदीय समिति की बैठक में गया-चेन्नई ट्रेन की बारंबारता बढ़ाने की पुरजोर तरीके से मांग उठी है। डीडीयू रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के मंत्री सह गया जी के सांसद जीतन राम मांझी ने गया-चेन्नई एक्सप्रेस की बारंबारता बढ़ाने सहित 20 सूत्री मांग प्रस्ताव रखा। गया -चेन्नई एक्सप्रेस में यात्रियों की उमड़ रही बेतहाशा भीड़ के बीच बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में चढ़ने से वंचित रह जा रहे हैं। इस साप्ताहिक ट्रेन का कम से कम सप्ताह में तीन दिन परिचालन कराने की जरूरत पर जोर दिया। बताया गया कि इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय से भी एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत बतायी गई है। दिए गए प्रस्ताव में ...