गया, नवम्बर 28 -- डीडीयू रेल मंडल मुख्यालय में शुक्रवार को डीआर यूसीसी (डिविजनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी) की बैठक हुई। बैठक में गया से रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्यों ने भी भाग लिया। डिविजनल अधिकारियों की मौजूदगी में डीआरएम सतीश चंद्र मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में गया के सदस्यों ने गया-चेन्नई साप्ताहिक एक्सप्रेस का बारंबारता बढ़ाने की मांग की गई। सदस्य अनूप केडिया ने डीआरएम को अवगत कराया कि प्रत्येक सप्ताह गया से चेन्नई जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस में सफर करने वाले करीब दो से तीन सौ जनरल कोच के यात्री ट्रेन में सवार होने से वंचित रह जाते हैं। स्लीपर कोच में भी वेटिंग लिस्ट की लंबी कतार रहती है। इससे यात्रियों की काफी परेशानी हो रही है। गया जंक्शन के हावड़ा इंड का जर्जर होने पर दो महीने से बंद पड़े एफओबी का जल्द नए न...