पटना, जुलाई 18 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। मोतिहारी के गांधी मैदान से वे लगभग 7200 करोड़ की सौगात बिहार को देने वाले हैं। 11 बजे तक पीएम मोतिहारी पहुंचेंगे। इससे पहले केंद्रीय एमएसएमई मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीएम और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है। पीएम बिहार से चलने वाली चार अमृत भारत एक्सप्रेस का भी शुभारंभ करेंगें। पीएम के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत एनडीए के सभी बड़े नेता एक साथ देखे जा सकते हैं। जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा है- लिजिए भाई गयाजी के लिए एक साथ डबल खुश खबरी भी सुन हा लिजिए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 4 अमृत भारत ट्रेन का शुभारंभ होने जा रहा है ज...