गया, मई 30 -- धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ा दी गई है। पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर निवारक सुरक्षात्मक निर्धारित प्रोग्राम के तहत विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यह सर्च अभियान रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर दीपक कुमार के नेतृत्व में आरपीएफ और पीडब्ल्यूआई द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जा रहा है। हालांकि इस दौरान कहीं से भी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आयी है। सभी सामान्य पाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गुरपा और पहाड़पुर स्टेशन के बीच रेल ट्रैक, ट्रैक में लगे फिश प्लेट, युगल प्लेट, बसुआ ब्रिज, पॉइंट नंबर 64/ए, 64/बी आदि का सुरक्षात्मक रूप से जांच की गई। हालांकि इस दौरान कहीं पर भी कोई आपत्तिजनक स्थिति नहीं पाई गई। उन्होंने बताया कि गया-कोडरमा रेल सेक्शन पर सुरक्षा की चौकसी बढ़ा दी गई...