गया, जून 20 -- गया-कोडरमा रेलखंड पर शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आरपीएफ ने गुरुवार को 100 केन बियर जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ऑपरेशन सतर्क के तहत एक महिला अनीता देवी (खिरियामा, गया) और युवक सुजीत कुमार (बुधेरा, नवादा) को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। जांच में महिला के झोले से गॉड फादर ब्रांड की 72 और युवक के बैग से हंटर स्ट्रांग की 28 केन बियर बरामद हुई। कुल बरामद बियर की कीमत लगभग 14 हजार रुपए आंकी गई। दोनों को उत्पाद विभाग को सौंपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...