गया, अक्टूबर 6 -- धनबाद रेल मंडल के गया-कोडरमा रेलखंड में स्थित गुरपा-गझंडी घाटी रेल सेक्शन में पड़ने वाले छोटे-छोटे रेलवे हॉल्टों पर भी अब रेल टिकट की सुविधा मिलेगी। इसके लिए रेल विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। इन रेलवे हॉल्टों पर प्राइवेट स्तर पर टिकट काउंटर का संचालन किया जाएगा। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा विज्ञापन भी निकाला जा चुका है। 26 सितंबर से आवेदन शुरू किया गया है। 17 अक्टूबर तक आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। हॉल्टों पर पहली बार उपलब्ध होगी टिकट की सुविधा धनबाद रेल मंडल के गया जी जिला क्षेत्र में पड़ने वाले गुरपा-गझंडी घाटी रेल सेक्शन में स्थित यदुग्राम, बसकटवा, नाथगंज व लालबाग रेलवे हॉल्ट स्टेशनों पर पहली बार रेल टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए इन हॉल्टों पर रेलवे द्वारा फिलहाल प्राइवेट टिकट...