गया, सितम्बर 9 -- गया कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में मंगलवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। स्नातकोत्तर 24-26 तथा 23- 25 सत्र के छात्र- छात्राएं की ओर से कई कार्यक्रम किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग के शिक्षकों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर पुष्प, माल्यार्पण कर किया। इसके बाद विद्यार्थियों ने शिक्षकों से केक कटवाए। पौधे लगाए। छात्र-छात्राओं से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए। विभागाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सिर्फ क्लास का नॉलेज ही शिक्षा का प्रतीक नहीं है। अच्छी शिक्षा का प्रतीक यह है कि हम आसपास के लोगों व देश के लिए कुछ बेहतर करें। डॉ रामदेव प्रसाद ने कहा कि हर कोई जो हमें शिक्षा देते हैं वे हमारे शिक्षक हैं। डॉ मार्कण्डेय पांडे व...