गया, अगस्त 2 -- गया कॉलेज गया में बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस (बिलिस) के पाठ्यक्रम के नामांकन शुल्क में दो हजार रुपए की कटौती की गई है। पहले यह शुल्क 25 हजार रुपया था। जिसे घटाकर अब 23 हजार रुपया कर दिया गया है। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह निर्णय छात्रों के लिए बड़ी राहत है। एबीवीपी गया के महानगर मंत्री विनायक कुमार ने कहा कि छात्रों की समस्याओं को समाधान तक पहुंचाने के आंदोलन का नतीजा है। बिलिस पाठ्यक्रम की ऊंची फीस को लेकर छात्र लगातार परेशान थे। जिसको लेकर एबीवीपी ने कॉलेज प्रशासन से कई दौर की बातचीत की थी। अंततः छात्रों की आवाज़ सुनी गयी और फीस में कटौती की घोषणा हुई। उपाध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि यह निर्णय छात्रों के लिए आर्थिक राहत के साथ-साथ छात्र हितों की वैचा...