गया, मई 29 -- गया कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी कैडेटों को सम्मानित किया गया। प्राचार्य प्रो. डॉ सतीश चंद्र ने कैडेटोंको बैच लगाकर किया। बीएस चतुर्थ सेमेस्टर के कैडेट हेंमत कुमार और विवेक कुमार को अंडर ऑफिसर बनाया गया। प्राचार्य व एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डा संजय तिवारी ने कैडेटों को रैंक लगाए। प्राचार्य प्रो. डॉ सतीश चंद्र ने कहा कि कालेज में एनसीसी छात्रों के बीच सामंजस्य बनाने, उनकी विभिन्न गतिविधियों में प्रोत्साहित करने, टीम भावना विकसित करने में अंडर आफिसर की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मौके पर कॉलेज के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार गया कॉलेज गया के स्किल सेंटर के समन्वयक डॉ रशीद नईम कैडेट्स को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...