गया, अक्टूबर 16 -- मगध विश्वविद्यालय के बैनर तले आयोजित अंतर-महाविद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता में गया कॉलेज ने शानदार सफलता हासिल की है। गया कॉलेज खो-खो व हैंडबॉल में चैंपियन बना। कॉलेज की महिला खो-खो व हैंडबॉल की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए लहराया परचम लहराया। हैंडबॉल की पुरुष टीम भी चैंपियन का खिताब अपनी झोली में किया। बताया गया कि बुधवार को अरवल जिले के कलेर में महिला खो-खो का फाइनल मुकाबल हुआ। इसमें गया कॉलेज की महिला टीम ने महिला ने कलेक के एसडी कॉलेज को पराजित करते हुए चैंपियनशिप अपने नाम की। कप्तान संध्या के नेतृत्व में सुरभि, शिवानी, श्रुति और कशिश बेहतर तालमेल और गति का परिचय देते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया। हैंडबॉल (पुरुष) टीम की शानदार जीत गया कॉलेज की पुरुष हैंडबॉल टीम ने भी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते...