गया, सितम्बर 18 -- गया कॉलेज में गुरुवार को अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गए। बैडमिंटन (महिला वर्ग) व बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता में गया कॉलेज की टीमों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। बास्केटबॉल (पुरुष वर्ग) में गया कॉलेज की टीम ने दमदार खेल और बेहतरीन तालमेल का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वी टीम को मात दी। विजेता टीम में अभिषेक कुमार, सत्याम कुमार, नरेश, ऋषिजीत सिंह, अर्पित, राज कुमार, ऋषभ कुमार और मोहम्मद अब्दुल्ला शामिल रहे। बैडमिंटन (पुरुष वर्ग) में गया कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम के सतीश ने प्रथम स्थान, रोहित ने द्वितीय स्थान और मोहित राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन (महिला वर्ग) में भी खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान पर सिद्धि गुप्ता...