गया, मार्च 1 -- गया में 3077 शिक्षकों को दिया गया नियुक्ति पत्र गया, प्रधान संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में 59 हजार 28 विशिष्ट शिक्षिकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसी के तहत गया जिला परिषद में शनिवार को प्रमंडलीय आयुक्त प्रेम सिंह मीणा ने गया के शिक्षकों का नियुक्ति पत्र बांटा। शनिवार को गया जिले के कुल 3077 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस मौके पर एमएलसी कुमुद वर्मा, बेलागंज विधायक मनोरमा देवी, डीएम डॉ. त्यागराजन, डीडीसी ने भी नियुक्त पत्र शिक्षकों को प्रदान किया। कुल बांटे गए नियुक्ति पत्र में टनकुप्पा में 151, कोच में 190, इमामगंज में 94, परैया में 85, गुरारू 152, मानपुर 186, नगर प्रखंड/ नगर निगम गया 166, वजीरगंज 129, शेरघाटी 96, फतेहपुर 171, नीमचक बथानी 58, बाराचट्टी 81, बेला 163, डुमरिया 119, खिजरसराय 86, आमस ...