हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 17 -- आगामी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गंगा नदी पर बनकर तैयार हो चुके औंटा-सिमरिया (मोकामा, पटना-बेगूसराय) छह लेन पुल का उद्घाटन करेंगे। गयाजी के साथ ही प्रधानमंत्री 15 मिनट के लिए बेगूसराय का भी दौरा करेंगे। पीएम के बेगूसराय दौरे को लेकर रविवार को बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने खुद कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला और एसपी मनीष सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समीक्षा की। प्रधानमंत्री के सिमरिया रिवर फ्रंट के निरीक्षण की भी संभावना है। इसके आलोक में मुख्य सचिव ने एचयूआरएल, एनटीपीसी स्थल का भी निरीक्षण किया। जिला...