गया, अक्टूबर 6 -- गया के दस विधानसभा में 11 नवंबर को होगा मतदान गया जिले के कुल 29लाख 69 हजार 435 मतदाता 3866 बूथों पर करेंगे वोटिंग पहली बार 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 50969 वोटर डालेंगे मत - गया जिले से लगी झारखंड की सीमा पर बढ़ायी गई चौकसी - 24 घंटे में बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश इस बार दो स्थानों गया कॉलेज और बाजार समिति में होगी मतों की गिनती सात स्थानों पर बनाया गया है डिस्पैच सेंटर गया जी, प्रधान संवाददाता गया के दस विधानसभा में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। गया जिले के कुल दस विधानसभा में 29 लाख 69 हजार 435 वोटर 3866 बूथों पर मतदान करेंगे। 1200 वोटरों के एक बूथ बनाए जाने के कारण इस बार बूथों की संख्या में इजाफा हुआ है। सोमवार को चुनाव आयोग की घोषणा के बाद गया जी में डीएम शशांक शुभंकर ने इसकी जानकार...