गया, नवम्बर 12 -- गया के दस विधानसभा में कुल वोटिंग 68.78 फीसदी हुई मंगलवार रात तक अपडेट किए गए मतदान प्रतिशत में .14 फीसदी की हुई बढ़ोत्तरी - डीएम ने प्रेस वार्ता में बताया था कुछ पीठासीन पदाधिकारी नेटवर्क की वजह से डेटा अपलोड नहीं कर पा रहे गया जी, प्रधान संवाददाता गया के कुल दस विधानसभा क्षेत्रों में 68.78 फीसदी वोटिंग हुई है। यह आकड़ा मंगलवार की रात तक अपडेट किए मतदाता प्रतिशत से .14 फीसदी अधिक है। मंगलवार की रात हुई डीएम की प्रेस वार्ता में बताया गया था कि गया में 68.64 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि इसके बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि कुछ पीठासीन पदाधिकारी नेटवर्क की वजह से डेटा अपलोड नहीं कर पा रहे। बुधवार को डेटा अपडेट होने के बाद यह आकड़ा 68.78 फीसदी का हो गया। कहां कितना बढ़ा मतदान प्रतिशत मंगलवार की शाम तक बुधवार को अपडेट गुरुआ: 71.03...