गिरडीह, जनवरी 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। गया का तिलकुट तो पहले से हीं इलाके के लोगों की पहली पसंद है मगर गया के तिल से तैयार तिलकुट भी लोगों को खूब पसंद आने लगा है। परिणाम यह है कि गया के तिल से बगोदर में तैयार होने वाले तिलकुट की डिमांड बगोदर और इसके आसपास के प्रखंडों में होने लगी है। डिमांड के अनुसार तिलकुट की सप्लाई भी उन इलाकों में होने लगी है। गया के तिल से बगोदर में इन दिनों तिलकुट तैयार हो रहा है। मकरसंक्रांति को लेकर बगोदर में बड़े पैमाने पर तिलकुट तैयार किया जाता है। बगोदर में एक महीने से तिलकुट बनाने के चार से पांच दुकानें कुटीर धंधा के रुप में संचालित है। यहां तैयार तिलकुट की सप्लाई भी दूसरे जिले में भी की जाती है। यानी मकर संक्रांति को देखते हुए बगोदर में तिलकुट तैयार किया जा रहा। गुड़ और चीनी दोनों से तिलकुट तैयार किया जा रहा है। ...