नवादा, जनवरी 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाइक पर सवार बेखौफ बदमाशों ने गया जिले के एक किराना व्यवसायी से दिनदहाड़े तीन लाख रुपये लूट लिये। घटना शनिवार की दोपहर नवादा जिले के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मायाबिगहा स्थित सुअर फार्म के समीप घटी बतायी जाती है। घटना के वक्त व्यवसायी प्रीतम कुमार वारिसलीगंज से नगद कलेक्शन कर अपनी स्कूटी से गया लौट रहे थे। इसी बीच सुअर फार्म से कुछ दूर पीछे से आये दो अपाची बाइक पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर व्यवसायी की स्कूटी को रोक लिया। बताया जाता है कि बदमाशों ने इस दौरान हथियार का भय दिखाकर स्कूटी पर आगे में रखी लाल रंग की बैग छीन लिया। जिसमें कलेक्शन के 02 लाख 96 हजार 400 रुपये बताये जाते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दोनों बाइक से भाग निकले। प्रीतम के मुताबिक बाइक पर चार बदमाश सवार थे। जिन्होंने ...