गया, अक्टूबर 26 -- गया की दस विधानसभा में आठ विधायकों को सीट बचाने की चुनौती दो विधायकों का टिकट राजद ने काटा, दूसरे को दिया टिकट - दस विधानसभा में छह एनडीए और चार 'इंडिया'के पास है सीट गया जी, प्रधान संवाददाता गया की दस विधानसभा सीट पर आठ वर्तमान विधायक को अपनी सीट बचाने की चुनौती है। एनडीए ने अपने सभी सीटिंग विधायक को मैदान में उतारा है। वहीं राजद ने अपने दो विधायकों का टिकट काटकर दूसरे उम्मीदवार को टिकट दिया है। राजद ने अतरी से अपने विधायक अजय यादव को टिकट नहीं दिया। इस बार उनकी भाभी वैजयंती देवी यहां से चुनाव लड़ रही हैं। वहीं शेरघाटी से राजद की विधायक मंजू अग्रवाल को टिकट नहीं मिला। उनके स्थान पर प्रमोद कुमार वर्मा चुनाव लड़ रहे हैं। राजद के दो विधायक गुरुआ से विनय कुमार और बोधगया से कुमार सर्वजीत दोबारा जीत के लिए लड़ाई लड़ रहे। वही...