पटना, नवम्बर 11 -- Bihar Chunav: बिहार चुनाव में दूसरे चरण के लिए वोटिंग चल रही है। 20 राज्यों की 122 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है। अलग-अलग बूथों पर वोटर सुबह से ही कतारों में लाइन लगा कर खड़े हैं। दूसरे चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद गयाजी जिले के एक तस्वीर सामने आई जिसमें एक शख्स भैंस पर चढ़कर वोट डालने पहुंचा था। इसी तरह एक अन्य तस्वीर कटिहार जिले से भी सामने आई। यहां भी एक मतदाता भैंस पर सवार होकर वोट डालने अपने मतदान केंद्र पर पहुंचा। इसी तरह सीएम नीतीश कुमार के मंत्री प्रेम कुमार साइकिल से वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे। कटिहार विधानसभा क्षेत्र के दलन निवासी आनंद कुमार सिंह ने मतदान को लेकर एक अलग ही मिसाल पेश की। वो अपने भैंस पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे, जिसने मतदान केंद्र पर मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ल...