गया, अगस्त 8 -- गया-किऊल सेक्शन के ट्रेनों में अब कोच की संख्या में बढ़ोतरी होगी। इसके लिए रेलवे ने कार्रवाई तेज की है। गया-किऊल सेक्शन का रेल ट्रैक दोहरीकरण और विधुतीकरण होने के कारण ट्रेनों का परिचालन में व्यापक सुधार होने की स्थिति में यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए गया-किऊल के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में करीब पांच अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। इस तरह ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाये जाने से 10 की जगह 15 कोच से ट्रेन चलेगी और यात्रियों को आवाजाही में सहूलियत मिलेगी। रेल सूत्रों ने बताया कि ट्रेनों में कोच की सुविधा बढ़ने से भीड़ कम होगी और यात्रा सुविधाजनक होगी। यह विस्तार 15 अगस्त के बाद लागू किए जाने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...