गया, जुलाई 11 -- गया के शेरघाटी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े फायरिंग कर हड़कंप मचा देने वाले गिरोह के एक सदस्य लल्लू खान सहित दो लोगों को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। फायरिंग की यह घटना पिछले वर्ष 24 जुलाई को फोटू खान नामक एक दुर्दांत अपराधी को टारगेट कर की गई थी, जिसे जेल से हाजिरी के लिए कोर्ट लाया गया था। गोलीबारी की इस घटना में एक हवलदार घायल हुआ था, जबकि निशाने पर रहा अपराधी बाल-बाल बच गया था। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई थी। मौके पर पुलिस कर्मियों ने दो व्यक्तियों को पकड़ा भी था, जिसमें से एक विधि विरूद्ध बालक था। पुलिस की ताजा कार्रवाई में गिरफ्तार हुआ लल्लू खान 50 हजार रुपये का इनामी भी था। चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के रहने वाले लल्लू खान की गिरफ्तारी आमस थानाक्षेत्र में डेल्हो रोड पर हु...