हिन्दुस्तान ब्यूरो, फरवरी 10 -- बिहार के गया जिले के डोभी में विकसित होने वाला औद्योगिक कॉरिडोर 33 फीसदी ग्रीनफील्ड (हरित पट्टी) होगा। औद्योगिक इकाई अपने लिए आवंटित भूखंड के एक तिहाई हिस्से पर ग्रीनफील्ड विकसित करेगी। सड़क किनारे भी हरित पट्टी बनाई जाएगी। बियाडा सह बीआईएमसीजीएल (बिहार एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर गया) एमडी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। बैठक में आईएमसी के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। गया औद्योगिक कॉरिडोर बनने के बाद प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक लाख 9 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक कॉरिडोर के तहत गया के डोभी में एकीकृत विनिर्माण क्लस्टर (आईएमसी) का निर्माण हो रहा है। इसके लिए पर्यावरणीय मंजूरी देते समय ग्रीनफील्ड का विकास जरूर...