कार्यालय संवाददाता, अगस्त 26 -- गया जी से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। एयर इंडिया ने एक सितंबर से गया-दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही देश और विदेश के कई शहरों और देशों तक कनेक्टिंग फ्लाइट सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस कदम से न केवल यात्रियों की आवाजाही आसान होगी बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नई रफ्तार मिलेगी।दिल्ली तक सीधी उड़ान एयर इंडिया के शेड्यूल के अनुसार दिल्ली से गया के लिए विमान दोपहर 2:30 बजे उड़ान भरेगा। वहीं गया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए शाम 4:40 बजे उड़ान उपलब्ध होगी। इस सीधी सेवा से यात्रियों को राजधानी तक पहुंचने के लिए अब अन्य मार्गों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। यह भी पढ़ें- बिहार का भविष्य.., JDU दफ्तर के बाहर नीतीश संग बेटे निशांत का पोस्टरपर्यटन को नई रफ्तार विशेष...