गया, सितम्बर 9 -- गया इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल इंजीनियरिंग बैच के 11 छात्रों का चयन इकोस्पेस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी में चयन हुआ है। चयनित छात्रों को 3 लाख वार्षिक पैकेज मिलेगा। चयनित छात्र-छात्राओं में राशी, दिव्या कुमारी, कैवल्य कुमार, प्रशांत राज, छोटी सिंह, रश्मि पटेल, शालू कुमारी, आदित्य मनोज, शिशु रंजन कुमार, अनन्या भारती और रौशन कुमार शामिल हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजन सरकार ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, संकल्प और सदस्यों के मार्गदर्शन का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...