गया, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 'हर घर तिरंगा अभियान का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारी और जवान तथा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा लेकर एक जीवंत मानव श्रृंखला बनाई। इस अनूठी पहल ने एकता, गर्व और देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया। मानव श्रृंखला के दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे गूंजते रहे, जिससे पूरा हवाई अड्डा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो उठा। सभी प्रतिभागियों ने तिरंगे के महत्व और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान को केवल शब्दों में नहीं, बल्कि अपने उत्साहपूर्ण सहभाग से प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत हवाई अड्डा से सटे इलाके के करीब 40 लोगों के बीच तिरंगा झंडा...