गया, मई 16 -- गया-डोभी सड़क पर घठेरिया के पास गुरुवार की देर रात एक वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार मां-बेटे की मौत हो गई। नरेश यादव (35) और समुंद्री देवी (55) बाराचट्टी थाना क्षेत्र के सेवई गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, नरेश यादव अपनी मां समुंद्री को बाइक से लेकर गया चिकित्सक के यहां इलाज कराने ले गया था। नरेश अपनी मां के साथ बाइक से गुरुवार की रात गया से अपने घर बाराचट्टी थाने के सेवई गांव लौट रहा था। गया-डोभी सड़क पर डोभी थाना क्षेत्र के घठेरिया के पास बाइक में एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे मां-बेटे घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डोभी पुलिस ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती कराया। प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान समुंद्री देवी की मौत हो गई। नरेश की स...