पटना, अगस्त 13 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी साल में एक बार फिर बिहार दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी 22 अगस्त, शुक्रवार को गयाजी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बोधगया में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से वे राज्य को लगभग 1675 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नीतीश सरकार में मंत्री संतोष सुमन ने बुधवार को दी। उन्होंने कहा कि 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गयाजी यात्रा से वहां के विकास को गति मिलेगी। हम के हजारों कार्यकर्ता पीएम के स्वागत और सभा की सफलता की तैयारी में जुट गएृ हैं। मंत्री ने कहा कि मोक्षधाम गयाजी का ऐतिहासिक महत्व है। इसके अपेक्षित विकास से विरासत और विकास की एनडीए सरकार की परिकल्पना साकार होगी। जानकारी के अनुसा...