हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 19 -- बिहार के गयाजी से नई दिल्ली के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलाई जाएगी। रेलवे ने इस ट्रेन का निर्धारित टाइम टेबल जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। पीएम मोदी की इस दिन बोधगया के मगध विश्वविद्यालय परिसर में जनसभा है। वे यहां से बिहार की कई परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। रेल सूत्रों के अनुसार, 13697 गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन से हर रविवार और गुरुवार को शाम 4:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं, 13698 नई दिल्ली-गया अमृत भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात 8:55 बजे खुलेगी और अगले दिन दोपहर 2 बजे गया जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन रास्ते में अनुग्रह नारायण र...