कार्यालय संवाददाता, सितम्बर 7 -- गया जी जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के विपार्ड के पास शनिवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय घटी जब मलयपुर थाने की पुलिस गाड़ी एक वीआईपी को स्काउट कर रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार के कारण चालक ने गाड़ी से संतुलन खो दिया और अनियंत्रित वाहन विपरीत दिशा से आ रही कार से टकरा गई। दुर्घटना में तीन महिला पुलिसकर्मी चंदा कुमारी, वर्षा कुमारी और सोनी के साथ एक पुरुष पुलिसकर्मी मंटू कुमार घायल हो गए। इनमें चंदा और वर्षा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों की मदद से वाहन से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। यह भी पढ़ें- बिह...