पटना, अगस्त 7 -- पटना जंक्शन रेल पुलिस ने ट्रेन में यात्रियों से मोबाइल चुराने वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह के नौ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपित भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर गयाजी जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों में मोबाइल चुराते थे। आरोपितों की पास से चोरी के 10 स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। बदमाश चोरी के मोबाइल फोन में मौजूद एप की मदद से लोगों के खाते से ऑनलाइन रुपये भी उड़ा लेते थे। आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी अब्दुल रहीम, समस्तीपुर निवासी विकम राय, गोपालगंज के सुनील राजभर, पटना बिहटा निवासी मनोज डोम, धर्मेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, मसौढ़ी के सोनु कमार, शास्त्रीनगर निवासी विकास कुमार और पूर्णिया के रहने वाले राहुल कुमार के रूप में हुई है। सभी की उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच है। बदमाशों पर पटना जंक्शन और गोपालगंज थाने में पहले ...